सोहजाना गांव में हुई मारपीट की घटनाओं में झाझा थाना में दोनो पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष में पीड़िता दौलती देवी ने आरोप लगाया कि भैंसुर अशोक यादव, उनका बेटा विशुनदेव यादव, उषा देवी व शांति देवी लाठी-डंडे, टांगी व भुजाली से लैस होकर घर आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। बीच-बचाव करने आए उनके बेटे पिंटु और आंख से दिव्यांग बेटे रोहित के सा