अजय बलाई हत्याकांड को लेकर चल रहे धरने को 138 वा दिन| धरने को समर्थन देने पहुंचे आदिवासी नेता सुरेश मीणा किशोरपुरा एवं राजस्थान विश्वविद्यालय की पूर्व अध्यक्ष पूजा वर्मा| नीमकाथाना के मावंडा में रविवार शाम 4 बजे बहुचर्चित अजय बलाई हत्याकांड को लेकर कोर्ट के सामने चल रहे धरने को रविवार को पूरे 138 दिन हो गए |