आबापुरा: नापला में विशाल जनसभा में गरजे PM मोदी: 'कांग्रेस राज में लूट थी, अब जीएसटी से बचत'
धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार दोपहर2:30 बजे नापला में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को 'लूट का राज' बताया और कहा कि भाजपा सरकार में 'बचत ही बचत' है, जिसके चलते आज देश 'जीएसटी बचत उत्सव' मना रहा है।प्रधानमंत्री ने राजस्थान में 1 लाख 22 हजार 670 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया।