मॉयल उकवा के खनन क्षेत्र में तेंदुए की लगातार मौजूदगी से मजदूरों और स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। खनन क्षेत्र में तीन पालियों में 24 घंटे कार्य होने के कारण दिन और रात किसी भी समय तेंदुए के दिखाई देने से कर्मचारियों में भय बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ कई बार लोगों के काफी नजदीक से गुजर चुका है। मॉयल प्रबंधन ने वन विभाग को अवगत कराया है।