साहिबगंज: कबीर आश्रम, साहिबगंज में एक दिवसीय सत्संग और भंडारे का आयोजन किया गया
कबीर आश्रम साहिबगंज में सोमवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर एक दिवसीय सत्संग सह भंडारा का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम में आसपास के प्रदेशों से संत महंत साध्वी और श्रोता पहुंचे थे। सत्संग में साध्वी जोगमाया ने उपस्थित लोगों को जीवन और ईश्वर के संबंध में विस्तार से बताया। इसके साथ ही मुक्ति की युक्ति के लिए गुरु का होना आवश्यक बताया।