18 दिसंबर दोपहर 2 बजे नेशनल हेराल्ड एवं यंग इंडिया मामले में न्यायालय के फैसले के बाद कांकेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय कमल सदन का घेराव किया। कांग्रेसियों ने राजीव भवन से रैली की शक्ल में निकले मेन रोड से होते हुए अलबेलापारा स्थित भाजपा जिला कार्यालय कमल सदन घेराव के लिए। चिल्ड्रन पार्क के पास उन्हें रोकने के लिए बास बल्लियों से बने पहल