दतिया: भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, सोहन गांव के पास हुई घटना, परिवार में मची चीख-पुकार
पंडोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहन गांव के पास मंगलवार देर शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि बेलमा निवासी दुर्गाप्रसाद जाटव और हरगोविंद जाटव भिटारी से देवता लेकर बाइक से बेलमा जा रहे थे।