लहरपुर: लहरपुर में स्वास्थ्य विभाग की एक और कार्रवाई, 3 अस्पताल हुए सील, एक बंद करके भागा, मचा हड़कंप
डिप्टी सीएमओ डॉ दिनेश त्रिपाठी, नायब तहसीलदार अशोक यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉ अरबिंद बाजपेई के द्वारा हरगांव मार्ग केशरीगंज स्थित जनता हॉस्पिटल की जांच की जरूरी कागजात न मिलने पर उसको सील कर दिया गया, उसकी के बगल में वरदान हॉस्पिटल को भी सील किया गया, श्री खाटू श्याम हॉस्पिटल संचालक बन्द करके फरार हो गया।