समाजवादी पार्टी छानवे विधानसभा की एक बैठक प्रभारी अवनींद्र कुमार दुबे लल्लू की अध्यक्षता में शुक्रवार दोपहर बाद करीब 2:00 बजे संपन्न हुआ। छानवे विधानसभा के लालगंज ब्लाक अंतर्गत जोन 1 की बैठक डॉ0 अंबेडकर सेवा समिति बौद्ध विहार लहंगपुर में की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर वास्तविक और पात्र मतदाताओं का नाम जोड़वाया जाये।