गोविंदगढ़: बड़ौदामेव के गंडूरा में निजी बस परिचालक पर जानलेवा हमला, दर्जनों लोगों ने की मारपीट, बस के शीशे तोड़े
गोविंदगढ क्षेत्र के बड़ौदामेव थान अंतर्गत गंडूरा गांव में बुधवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां दर्जनभर से अधिक लोगों ने एक निजी बस के परिचालक को जबरन बस से उतारकर बेरहमी से पीट दिया।गुरुवार को दोपहर एक बजे परिजनों ने आरोप लगाया कि दो-तीन दिन पूर्व गांव की एक महिला बड़ौदामेव से गंडूरा जाने के लिए बस में सवार हुई थी।