जयनगर थाना क्षेत्र के इरगोबाद से 13 दिसंबर से लापता मासूम सैफ अली की अब तक बरामदगी नहीं होने से परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों में गहरी चिंता है। इसी मामले को लेकर शनिवार को झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो. सद्दाम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कोडरमा पुलिस अधीक्षक (SP) से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर त्वरित ढूंढने की मांग की।