घंसौर: खापा टोला के जंगल में अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाई
Ghansaur, Seoni | Nov 25, 2025 किंदरई थाना अंतर्गत खापा टोला के जंगल में, आज 25 नवंबर दिन मंगलवार को अनुप पिता स्वर्गीय फूल सिंह परतें उम्र 42 वर्ष निवासी खापा टोला ने अज्ञात कारणो के चलते खापा टोला के जंगल में लगाई फांसी, मौके पर पहुंची किंदरई पुलिस मर्ग कायम कर शव का पंचनामा, बनाकर पोस्टमार्टम शव परिजन को सोपा गया किंदरई पुलिस जांच में जुटी किंदरई थाना के खापा जंगल की घटना