सैलाना: हिज होलीनेस डॉ. सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन साहब के नगर आगमन पर बोहरा समाज व नागरिकों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
Sailana, Ratlam | Sep 15, 2025 दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु हिज होलीनेस डॉ. सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन साहब का सोमवार शाम 5 बजे के लगभग सैलाना नगर आगमन हुआ।बस स्टैंड चौराहा पर पूर्व विधायक हर्षविजय गेहलोत,परिषद अध्यक्ष चैतन्य शुक्ल सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।हालांकि सैयदना साहब कार के बाहर नहीं आए लेकिन उपस्थितजनों को अभिवादन करते हुए अवश्य निकले।धर्म गुरु