बरही: सिरौंजा में तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
Barhi, Katni | Nov 10, 2025 बरही थाना क्षेत्र के ग्राम सिरौजां गडरिया में तेज रफ्तार कर क्रमांक एमपी 18 सी 5574 का चालक लापरवाही पूर्व वाहन चलाते हुए गोपाली पिता जगैया चौधरी उम्र 41 वर्ष को जोरदार टक्कर मार दी जिससे गंभीर से घायल हो गया परिजन बरही अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया