सीकर: नानी बीड़ में कच्चा बांध टूटा, सरकारी स्कूल सहित कई घरों में घुसा सीवरेज का गंदा पानी
Sikar, Sikar | Oct 7, 2025 सीकर जिला मुख्यालय के पास स्थित नानी बीड़ में कच्चा बांध तेज बरसात के बाद टूट गया। मंगलवार शाम 4:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार सीवरेज का कच्चा बांध टूटने के कारण सीवरेज का गंदा पानी सरकारी स्कूल एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ कई मकानो एवं खेतों में भी घुस गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार कच्चा बांध टूटने की वजह से इस इलाके में जल भराव हो जाता है।