केवलारी: ग्राम मलारा के किसानों ने सोयाबीन फसल क्षति के मुआवज़े के लिए SDM, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Keolari, Seoni | Oct 9, 2025 ग्राम मलारा क्षेत्र के किसानो ने पीला मौजेक व अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसल क्षति मुआवजा हेतु sdm एवं तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन । सिवनी जिला सहित तहसील केवलारी में लगातार अतिवृष्टि एवं आंधी तूफान से किसानो को लगी खड़ी फसलो को लगातार नुकसान होते चला आ रहा है। आज दिन गुरुवार की दोपहर एक बजे करीब ग्राम मलारा के वरिष्ट किसान दिलीप बघेल ने जानकारी देते हुए बताया