केतार: केतार के मुकुंदपुर में बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क का कनिय अभियंता ने किया निरीक्षण
Ketar, Garhwa | Oct 6, 2025 केतार प्रखण्ड के मूकुन्दपुर में कालीकरण पथ बाढ़ के पानी से टूटने से आवागमन बाधित हो गया था। ग्रामीणों के शिकायत के आलोक पर ग्रामीण विकास विभाग के कनिय अभियंता सरयू राम ने मुकुन्दपुर गांव पहुंचकर टूटी सड़क का निरीक्षण कर जायज़ा लिया। कनिय अभियंता सरयू राम ने जांच के पश्चात स्थल से ही आर्यन कंट्रक्शन के संवेदक को फोनकर टूटी सड़क के मरम्मत का निर्देश दिया।