गोबिंदपुर राजनगर: वारंग चिति लेखन प्रणाली के निर्माता लाको बोदरा की जयंती पर 19 को राजनगर में होगा आदिवासियों का महाजुटान
राजनगर प्रखंड के बीजाडीह पंचायत अंतर्गत समरसाई चौक पर 19 सितंबर को आदिवासी हो समाज के महाविद्वान वारंग चिति लेखन प्रणाली के निर्माता ओत गुरु कोल लाको बोदरा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। राजनगर क्षेत्र के लिए लाखों गोधरा की यह पहली मूर्ति स्थापित होगी, जिसका अनावरण पूर्व मुख्यमंत्री चौपाई सोरेन करेंगे, वही पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधायक चंपई सोरेन ने तैय