आठनेर: नगर के शासकीय महाविद्यालय में MSC विषय की मांग को लेकर अखिल विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन सौंपा
Athner, Betul | Sep 16, 2025 आठनेर नगर के शासकीय महाविद्यालय में एम एस सी विषय की मांग को लेकर अखिल विद्यार्थी परिषद द्वारा भव्य रैली महाविद्यालय से निकाली गई जिसके बाद रैली तहसील कार्यालय पहुंची जहां मुख्यमंत्री और कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया वहीं अखिल विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय संयोजक सौरभ आजाद ने बताया कि एस एस सी सब्जेक्ट की मांग लम्बे समय से की जा रही थी।