गोटेगांव: इंदौर निवासी ने नरसिंहपुर एसपी से की शिकायत, युवक घर से फोरव्हीलर लेकर फरार
इंदौर निवासी गोलू गुप्ता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि उसने अपने दोस्त के नाम से फोर व्हीलर वाहन उठाया था जिसको ठेमी थाना अंतर्गत तिंदनी निवासी प्रशांत सिलावट के द्वारा घर से पत्नी से चाबी लेकर फोर व्हीलर लेकर गायब हो गया और 9 महीने से गायब हैं जिसको लेकर उसने खोज भी की लेकिन कोई पता नही चला पीड़ित ने मंगलवार 2 बजे एसपी को आवेदन देते हु