बोध गया: मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के काजीचक गांव में चोर ने मां-बेटी को किया जख्मी, भागते समय खुद भी हुआ घायल
Bodh Gaya, Gaya | Jan 30, 2026 बोधगया के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के काजीचक गांव के एक घर में चोरी करने में असफल होने पर दो महिलाओं पर जानलेवा हमला कर दिया।हमला में सांगरा खातून और उसकी बेटी सहमा खातून घायल हो गई हैं।घायल सांगरा खातून ने शुक्रवार की सुबह 10 बजे बताया कि चोरों ने उन दोनों पर हथियार से कई बार वार किया।वहीं चोर छत से कूदकर भागने के क्रम में वह भी जख्मी हो गया हैं।