शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले होटल पीएस के पास शनिवार की रात 11 बजे एक तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान आकाश धाकड़ निवासी डिगोरा और मनोज गुप्ता के रूप में हुई।