सहावर: अमांपुर के ग्राम नगला महर्जी में मलिखान सिंह डीलर का आकस्मिक निधन, सांत्वना देने पहुंचे विधायक
अमांपुर के ग्राम नगला महर्जी में मलिखान सिंह डीलर का आकस्मिक निधन हो गया इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्ति की,पूरा मामला नगला महर्जी का आज सोमवार समय करीब दो बजे का है ।