चौहटन: चौहटन में अधिकारियों के एपीओ होने का सिलसिला जारी, नगर पालिका अधिकारी को विभाग ने किया एपीओ
Chohtan, Barmer | Nov 18, 2025 बाड़मेर के चौहटन में पिछले अगर कई दिनों से देखा जाए तो लगातार अधिकारियों का एपीओ होने का जो सिलसिला है वह जारी है। एसडीएम तहसीलदार थाना अधिकारी डिप्टी सहित कई अधिकारी चौहटन से एपीओ हो चुके हैं अब मंगलवार को नगर पालिका की आयुक्त को भी विभाग ने प्रशासनिक कारणो के चलते एपीओ कर दिया है।