लखीमपुर: बड़ा गांव साइन पुरवा के पास बाइक सवार को ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा टक्कर मारी गई, जिला अस्पताल में मृत घोषित
शारदा नगर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव साइन पुरवा के पास बाइक सवार करीब 62 वर्षीय झब्बू लाल गौतम को ईंट सरिया लदी ट्रैक्टर ट्राली ने मंगलवार को रौंद दिया है। ट्रेक्ट-ट्राली चालक ट्रेक्टर-ट्राली मौके पर छोड़कर भाग निकला है। गंभीर हालत में जब्बू लाल गौतम को कोयल जिला अस्पताल भेजा गया कोयल जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने झब्बू लाल गौतम को मृत घोषित कर दिया है।