लूनकरनसर: महाजन मोखमपुरा के बीच दौड़ते ट्रक में लगी आग
महाजन और मोकमपुरा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर दौड़ते ट्रक में अचानक आग लग गई। चालक ने आग़ को देखा तो ट्रक को सड़क किनारे रोक दिया और चालक तथा परिचालक सुरक्षित बाहर निकल गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर आग को काबू पाया। वही आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।