बरहट थाना क्षेत्र के भालूका गांव में रविवार को शराब के नशे में धुत एक ट्रैक्टर चालक ने सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल और मवेशियों के चारा खाने के लिए बने नाद में जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। उक्त जानकारी 5 बजे दी गई। बताया गया टक्कर से बिजली का पोल टूट गया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।