कानपुर: रावतपुर के सैयद नगर मोहल्ले में बरबाफात के दिन हुए प्रकरण में पुलिस उपायुक्त ने दी जानकारी, FIR दर्ज नहीं की गई
रावतपुर में सैयद नगर मोहल्ले से बारावफात बैनर हटाए जाने के प्रकरण में बुधवार 12 बजे पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने कि आई लव मोहम्मद के लिखने या बैनर लगाने पर कोई FIR नहीं की गई, बल्कि परंपरागत स्थान से अलग हटकर नए स्थान पर बैनर लगाने तथा जुलूस निकालने के दौरान इस पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष का बैनर फाड़ने पर हुई है।अनुरोध है कि इस संबंध में कोई भ्रांति न फैलाई जाए।