अटेली के गांव शाहपुर दोयम गांव के पास श्यामपुरा माइनर टूटने से 15 किसानों के खेतों भारी नुकसान हो गया। माइनर टूटते ही तेज बहाव का पानी आसपास के खेतों और रिहायशी इलाके में फैल गया। जिससे करीब 30 एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई। इससे सरसों और गेहूं की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।