तारानगर: ग्यारसी लाल कुसुम देवी ने श्री बालाजी गौ सेवा समिति तारानगर में गौमाता के लिए पानी पीने के लिए ₹50 की लागत से खेल बनाई
श्री बालाजी गौ सेवा समिति तारानगर में गौमाता के परम भक्त ग्यारसी लाल कुसुम दैवी मस्करा हाल निवासी वीरगजं नेपाल के द्वारा से सेवा समिति में 31×4 की पानी की खेल का निमार्ण करवाया है।जिसकी अनुमानित राशी ₹50,000 हैं। गौ सेवा टीम ने कहा प्रेरणा स्वरूप सरिता दैवी सरावगी धर्म पत्नी महेंद्र सरावगी गौमाता का आशीर्वाद सदैव इन पर इनके परिवार पर इनके व्यापार पर बना रहे।