कधंई थाना क्षेत्र सरवरपुर गांव में पांच दिन बाद भी अजगर नही पकड़ा जा सका। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी वन विभाग गांव से अजगर हटाने में नाकाम रहा। बीते पांच दिन से गांव की बस्ती के समीप स्थित तालाब बांस की कोठी के आसपास छः फिट लम्बा अजगर आज तक पकड़ा नही गया। बच्चे बकरी छोटे पशुओं के खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई लेकिन यह कहते हुए पल्ला झाड़