विजयपुर गांव में दोपहिया वाहनों की भिड़ंत, धारकूड़ी पुलिस ने बिरसिंहपुर अस्पताल में भर्ती कराया
थाना धारकूड़ी के नजदीकी गाव विजयपुर में 2 पहिया वाहनों के मध्य हुई भिंड़त।इस घटना में 2 पहिया वाहन सवार दो युवक हुए घायल एक कि हालत नाजुक होनी बताई गई गई। इस दौरान नवरात्रि में ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह बघेल और आरक्षक विकाश राजपूत वहां से गुजरे और घायलो को पुलिस वाहन में लाद अस्पताल में किया भर्ती।