महासमुंद: भट्ठा सरदार के ऑफिस में संदिग्ध हालात में मिली मजदूर की लाश, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
पिथौरा के स्वास्तिक भवन स्थित ईंट भट्ठा दफ्तर में बलौदाबाजार जिले के कौहाबाहरा (रायतुम) निवासी मजदूर जलंधर यादव (35) की संदिग्ध मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। उसका शव फर्श से पाँच फीट ऊँचाई पर बनी खिड़की से लटका मिला, जबकि दोनों घुटने जमीन को छू रहे थे। परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।