वैर: कस्बा वैर के कुम्हेर गेट स्थित श्मशान घाट व मंदिर भूमि पर गंदगी व मानव मल का प्लांट बनाने का विरोध, सौंपा ज्ञापन
Weir, Bharatpur | Nov 26, 2025 वैर के कुम्हेर गेट क्षेत्र में स्थित श्मशान घाट एवं मंदिर की भूमि पर नगरपालिका द्वारा मानव मल एवं गंदगी जमा करने के लिए प्लांट बनाए जाने के प्रस्ताव का कस्बेवासियों ने कड़ा विरोध जताया है। ज्ञापन के माध्यम से उपखण्ड अधिकारी गंगाधर मीणा को अवगत कराया कि कुम्हेर गेट पर स्थित यह भूमि लंबे समय से श्मशान घाट एवं धार्मिक स्थल के रूप में उपयोग में ली जा रही है।