दंतौर पुलिस ने अगस्त महीने में हुई चोरी की घटना के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने छतरगढ़ निवासी सुनील नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 25 अगस्त को दंतौर के वार्ड संख्या 3 में स्थित अर्जुनराम बिश्नोई के घर से 25 तोला सोना और नगदी चुराकर यह युवक फरार हो गया था। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।