कर्रा: कृषि विभाग में आत्मा योजना के तहत मुफ्त बीज वितरित किए गए
Karra, Khunti | Nov 25, 2025 बिरसा फसल विस्तार योजना एवं एनएफसीएम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत कर्रा प्रखंड के चायनित गांव बकसपुर, बानकुली, चांपी, के किसानों को जेएमएम के केंद्रीय सदस्य मकसुद अंसारी एंव बकसपुर मुखिया पुनम बारला के उपस्थित में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कर्रा स्नेह लाता तिग्गा द्वारा गेहूं चना सरसों एवं मसुर और मक्का बीच का किसानों के बीच निशुल्क वितरण किया गया