सोमवार शाम 4 बजे म्याऊ क्षेत्र के गूरा नवीगंज में गंगाधर पाठक बाल विद्या मंदिर में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। बच्चों ने तंबुओं का शहर बसाया।स्काउट वर्ग में चंद्र शेखर आजाद टोली और रानी लक्ष्मीबाई कंपनी आल ओवर चैंपियन रही।