तिल्दा: भूमिया के पास रायपुर बिलासपुर N H मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत, पुलिस कर रही है शिनाख्त की कोशिश
Tilda, Raipur | Nov 9, 2025 तिल्दा ब्लॉक के ग्राम भूमिया के पास रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर उसरा पेट्रोल पंप के सामने सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है अज्ञात व्यक्ति की उम्र 25 से 30 वर्ष आंकी जा रही है जो बुरी तरह से किसी वाहन के चपेट में आने से कुचल गया है नेवरा पुलिस ने मर्ग कायम किया है और शिनाख्ती की कोशिश कर रही है