बरही: बरही नगर के कटनी मार्ग पर रिहायशी इलाके में दिखा बाघ, सीसीटीवी में कैद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Barhi, Katni | Oct 8, 2025 बरही मार्ग पर आरसी स्कूल के समीप देर रात बाघ विचरण करते नजर आया जिसका वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वहीं बाघ देखे जाने से लोगों में भाई का माहौल बना मामले की सूचना को दी गई वन विभाग के टीम जांच कर रही है।