सुमेरपुर: सुमेरपुर बिजली विभाग की एफआरटी कंपनी की गाड़ी देर रात जवाई नदी में फंसी, ड्राइवर और स्टाफ को निकाला गया
Sumerpur, Pali | Oct 10, 2025 सुमेरपुर बिजली विभाग के अंदर लगी एचआरडी कंपनी की गाड़ी देर रात को जवाई नदी की पानी में के बहाव में फांसी आमजन की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला रात 11:00 एफआरटी कंपनी की गाड़ी जवाई नदी की रपट पर फंस गई देर रात को दूसरी गाड़ी मंगवा कर गाड़ी को बांधकर पानी से बाहर निकाला हो सकता था हादसा बिजली विभाग और कंपनी इस पर क्या एक्शन लेती है ।