चानन थाना की पुलिस ने तितायचक गांव से इसी गांव के रहने वाले नरेश यादव के पुत्र NBW वारंटी अशोक यादव को गिरफ्तार कर सोमवार अपराह्न 2 बजे उसे पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा है. इधर बन्नू बगीचा थाना की पुलिस ने हरबंशपुर गांव से वारंटी रंजीत कुमार तांती को तथा गोहरी गांव से वारंटी राकेश कुमार उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट में पेश किया गया.