अभनपुर: कोलियारी लखना में रेत का लगातार हो रहा अवैध उत्खनन, सरपंच और गांव के लोग पहुंचे विधायक के पास
अभनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोलियरी लखना में लगातार रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है ।वही नर्सरी के क्षेत्र को भी लोग नहीं छोड़ रहे हैं जिसको लेकर सोमवार को सरपंच अपने कुछ पंचों को लेकर विधायक इंद्र कुमार साहू के पास पहुंचे और विधायक को इस बात की जानकारी दी है बताना जरूरी है कि बीते कई दिनों से कोलियारी लखना में यही हाल है।