जरमुण्डी: हरिपुर में 5 दिसंबर से नौ कुंडीय महायज्ञ का आयोजन, कथावाचक बाबा त्यागी महाराज करेंगे ध्वजारोहण
Jarmundi, Dumka | Nov 26, 2025 जरमुंडी प्रखंड हरिपुर में 171 वें शिव शक्ति एवं राम कथा यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।आयोजन आगामी 5 दिसंबर से प्रारंभ होगी इसमें कलश शोभा यात्रा जब की 6 दिसंबर से 14 दिसंबर तक महायज्ञ होगा।बनारस के इंटरनेशनल भिखारी बाबा संत त्यागी महाराज के द्वारा कथा किया जाएगा।कथावाचक बाबा त्यागी महाराज और ग्रामीणों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।आयोजक ने बुधवार 4 बजे जानकारी दी।