सरायपाली: सरायपाली में भव्य भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय सुरक्षा और देश की अखंडता के प्रति जागरूकता का संदेश लिए सरायपाली नगर पालिका क्षेत्र में शनिवार को भव्य भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। कुटेला चौक से प्रारंभ होकर यह यात्रा जयस्तंभ चौक तक पहुंची, जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विद्यार्थियों, सामाजिक संगठनों और बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।