बालघाट गांव के गड़ी मोहल्ला निवासियों ने बाइपास रोड के मार्ग बदलने को लेकर विरोध जताया है।ग्रामीणों का आरोप है कि करीरी से आने वाला बाइपास रोड पहले बालघाट तक बाइपास होकर निकल रहा था और इसका 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका था, लेकिन कुछ लोगों के दबाव में रोड का काम रुकवा दिया गया और अब इसे आबादी वाले गडी मोहल्ले से होकर निकालने की कोशिश की जा रही है।