लगदू: खुंडिया से सपड़ी रोड की हालत खस्ता , लोगों ने मुख्यमंत्री से उठाई हस्तक्षेप करने की मांग#JANSAMAYA
Lagdu, Kangra | Jun 21, 2025 शनिवार को 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार खुंडियां सपड़ी रोड की हालत खस्ता हो जाने के कारण जहां दोपहिया वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं अन्य वाहन चालकों को भी समस्या हो रही है। लगभग 21 पंचायतों के हजारों लोगों के लिए परेशानी का कारण बन चुकी है।लोगों ने CM से आग्रह किया है कि इस सड़क को ठीक करने के लिए विभाग को निर्देश दे ।