कर्वी: भरतकूप के हुड़ा निवासी व्यक्ति ने दबंगों पर जमीन में जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया, शिकायत लेकर पहुंचे कर्वी तहसील
भरतकूप के हुडा गांव निवासी जगुआ ने गांव के ही दबंगों रामचंद्र,राजाभइया और दिनेश पर उसकी जमीन में जबरन कब्जा कर खेती करने का आरोप लगाया है। और आज मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे शिकायत लेकर कर्वी तहसील पहुंचा है। पीड़ित जगुआ ने बताया कि दबंग उनकी जमीन में 4 वर्षों से कब्जा किए हुए है। जिसकी शिकायत उसके द्वारा कई बार संबंधित अधिकारियों से की गई है।