नवाबगंज: जसनवारा गांव के पास देवा भयारा रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, हादसे में 3 युवक घायल हुए
देवा थाना क्षेत्र में जसनवारा गांव के पास देवा भयारा रोड पर शनिवार की रात्रि करीब 9 बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन युवक घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवकों के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया, जबकि एक अन्य युवक के पैर में गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी देवा पहुंचाया।