जुब्बल: SHO जुब्बल चेतन चौहान ने कहा, नवरात्रों को लेकर प्रशासन ने हाटकोटी मंदिर में पुख़्ता तैयारियाँ की हैं
Jubbal, Shimla | Sep 19, 2025 शुक्रवार 11:38 के आसपास SHO जुब्बल चेतन चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की। नवरात्रों को लेकर प्रशासन के द्वारा हाटकोटी मंदिर में पुख़्ता तैयारीयां की गई हैं। जिससे की यहां पहुंचने वाले लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। वही इस दौरान सीसीटीवी कैमरे भी यहां पर लगाए गए हैं जिससे की चोरी चकारी की घटनाएं ना हों सकें।