कोलारस: पूरनखेड़ी में प्लाईवुड से भरा ट्रक खाई में गिरा, बड़ा हादसा टला
शिवपुरी-जिले में कोलारस थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने बाले नेशनल हाईवे स्तिथ पूरनखैडी के मौहराई के रास्ते पर ट्रक को बैक करते समय ट्रक सड़क से नीचै खाई मै उतर गया। बताया गया है।ट्रक दिल्ली से प्लाईवुड भरकर मुंबई जा रहा था। हादसे का सुखद पहलू यह रहा इस हादसे में किसी को कौई चौट नहीं आई है।